YouTube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए || how to create youtube channel and earn money in hindi

 

परिचय:- ( Introduction )

Topic- how to create youtube channel and earn money in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं YouTube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए YouTube,और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने Content Creators के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों तक कुछ ही Click के साथ पहुंचना Possible बना दिया हैं। अपने कंटेंट को एक परमानेंट बिजनेस में बदलने के लिए आपको अपने चैनल का मोनेटाइजेशन करना होगा और अपने ऑडियंस से पैसा कमाना होगा। आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होगा और विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने होंगे, इस ब्लॉग पोस्ट में हम अलग-अलग तरीकों का पता लगाएंगे जिससे आप अपने चैनल का मोनेटाइजेशन कर सकते हैं और कंटेंट बनाने के रूप में पैसा कमा सकते हैं। चाहे आप अभी शुरुआत कर रहे हो या अपने कंटेंट को अगले लेवल पर ले जाने की सोच रहे हो यह रास्ता आपको यह समझने में हेल्प करेगा कि अपने हुनर को Profit में कैसे बदले। youtube channel से पैसे कमाने की तरह ही Freelancing  भी एक अच्छा तरीका है जिससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं इसके ऊपर हमने आपके लेख आर्टिकल लिखा है Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाए आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं

youtube channel banakar paise kaise kamae

विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना ( earn money by showing ads )

Content Creators के लिए पैसा कमाने की सबसे आम तरीकों में से एक Ads Revenue हैं।
इसमें आपके चैनल या वीडियो पर ऐड दिखाना और Views के अकॉर्डिंग पर पैसा कमाना शामिल हैं।
Ads के According पैसा कमाने के बारे में आपको यह जाने की जरूरत हैं:-

एक विज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हो:- ( Join an advertising program )

Content Creators के लिए सबसे पॉपुलर ऐड प्रोग्राम Google Adsense हैं। शामिल होने के लिए आपके पास ओरिजिनल कंटेंट वाली एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना चाहिए जो प्रोग्राम पॉलिसी को पूरा करता हो। Approval मिलने के बाद आप अपने कंटेंट पर Ads चला सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो

Google Adsense की Policy का पालन करें ( follow google adsense policy )

Google Adsense की बहुत सारी Policy होती है आपको उसी के अनुसार चलना होगा
Ads दिखा कर पैसे कमाना आसान काम है लेकिन उसके लिए आपको बहुत सारे Views की जरूरत होगी
ज्यादा पैसा कमाने के लिए, इसलिए आप अपने Content पर मेहनत करिए और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके

अपने चैनल को मोनेटाइज करने का दूसरा तरीका ( Another way to monetize your channel )

अपने चैनल को monetize करने का दूसरा तरीका है Affiliate marketing आप चाहे तो Affiliate marketing द्वारा भी पैसे कमा सकते हो आप अपने चैनल के viewers के लिए किसी भी सामान का Affiliate Link बनाकर नीचे डिस्क्रिप्शन में दे सकते हो अगर वह यह सामान खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा जिससे आपकी Earning होगी।

मोनेटाइज करने का दूसरा तरीका में साइन अप करें :- ( Sign up in another way to monetize )

Content Creators के लिए एफिलिएट प्रोग्राम अवेलेबल है जिनमें- Amazon Associates शामिल हैं। भारत में ज्यादातर लोग Amazon का ही Affiliate link इस्तेमाल करते हैं आप चाहे तो अमेजॉन के प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक बनाकर उससे Earning कर सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from affiliate marketing )

Affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको उन्हीं प्रोडक्ट को प्रमोट करना है जो आपकी ऑडियंस चाहती है यानी कि जिस Category का आपका चैनल है उसी Category का प्रोडक्ट आपको अपनी वीडियो में बताना है जैसे मान के चलिए आपका चैनल Makeup और Skin care से संबंधित है तो आपको प्रोडक्ट भी इसी के अकॉर्डिंग सिलेक्ट करके बताना है अपनी ऑडियंस को तभी आपकी अच्छी Earning होगी।

स्पॉन्सर प्रोडक्ट से पैसे कमाना ( earn money from sponsor product )

इसके अंदर आपको अपने चैनल पर ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है जिसने आपको Sponsor किया है यानी कि कोई कंपनी या प्रोडक्ट वाले आप से सीधा संपर्क करेंगे और बोलेंगे कि आपको अपनी वीडियो में हमारे प्रोडक्ट का विज्ञापन करना है यह भी एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं इसे Sponsorship कहा जाता है।

स्पॉन्सरशिप कैसे मिलती है ( how to get sponsorship )

आपको Sponsorship सीधे कंपनी द्वारा मिलेगी आप अपने चैनल के About में एक ईमेल आईडी डाल दीजिए
जहां से कंपनी आप से सीधे संपर्क कर सकती है उसके बाद वह आपसे बातचीत करेगी और यह निर्धारित करेगी आपको कितने पैसे देने हैं यह सारी जरूरी बातचीत आप से मेल आईडी पर ही होगी।

सामग्री का खुलासा करें:- ( Disclose Contents:- )

आपको अपने Audience के साथ Trust बनाने के लिए Sponsorship का खुलासा करना जरूरी है
आप अपने ऑडियंस को यह जरूर बताएं कि यह जो आप प्रोडक्ट उनको बता रहे हैं आपने उनके साथ पार्टनरशिप कर रखा है अपने Audience के साथ transparency बनाना बहुत जरूरी है

स्पॉन्सर से पैसे की बातचीत अच्छे से करें:- ( Negotiate money well with the sponsor )

जब भी आपको Sponsorship मिलती है तो आप उनसे पैसों की बात अच्छे से करें आप इस बात का पता लगा ले
आपके चैनल पर कितने Views आते हैं और आपका चैनल किस Category का है जिसके हिसाब से आपको कितने पैसे मांगने चाहिए ध्यान रखें बहुत सारे स्पॉन्सरशिप फर्जी भी होते हैं तो आपको संभल कर सारी रिसर्च करके ही स्पॉन्सरशिप लेनी है।

फैन सब्सक्रिप्शन:- ( Fan Subscription )

Youtube के द्वारा Fan Subscription से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके अंदर में आपके वफादार Fan आपको सीधे पैसे देते हैं आप उनके लिए कुछ ऐसा Content बनाएं जो दुसरे Content से अलग हो और आप उन्हें Fan Subscription के द्वारा प्रदान कर सकते हो।

सदस्यता का मूल निर्धारित करें:- ( Set Membership Origin )

जिन Audience ने भी आपका Subscription खरीद रखा है आप जरूर यह कोशिश करें उनका Subscription बर्बाद ना जाए आप उन्हें कुछ ऐसा कंटेंट जरूर उपलब्ध कराएं जो कि कोई नहीं दे रहा है तभी आपको Fan Subscription का असली फायदा मिलेगा।

सामान की बिक्री:- ( Sale of Goods )

आप चाहे तो Youtube के जरिए आप अपना कोई भी सामान बेच सकते हो, दुकान के रूप में चाहे आपका सामान डिजिटल हो या फिजिकल आपको ऐसा सामान बेचना है जो आपकी ऑडियंस को पसंद है इसमें टी-शर्ट ,मग ,स्टिकर , या डिजिटल डाउनलोड शामिल हो सकते हैं।
माल की बिक्री के बारे में आपको यह जानने की जरूरत है:-

मर्चेंडाइज बनाएं जो आपके ब्रांड के साथ सरेखित हो :- ( Create merchandise that aligns with your brand )

commercial items की बिक्री में Success होने के लिए ऐसे Product बनाना जरूरी है जो आपकी Content और Brand के साथ मिलती हो। इसमें ऐसे डिजाइन शामिल हो सकते हैं जिनमें आपको लोगों के कंटेंट से अंदर के चुटकुले शामिल हो youtube channel से पैसे कमाने की तरह ही ब्लॉगिंग भी एक अच्छा तरीका है जिससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं इसके ऊपर हमने आपके लेख आर्टिकल लिखा है ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं

अपने माल का प्रचार करें:- ( Promote your product )

सेल बढ़ाने के लिए या अपने माल के प्रचार के लिए आप अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हो
आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी अपने सामान को बेच सकते हो आप उनके लिए खास छुट या ऑफर दे सकते हो

निष्कर्ष:- ( conclusion )

इस वाले आर्टिकल में हमने आपको बताया Youtube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए हमने आपको लगभग सारी काम की चीजें बता दी है जैसे कि आपको विज्ञापन दिखाकर पैसे कैसे कमाना है, आपको affiliate marketing से पैसे कैसे कमाना है और इसके अलावा भी हमने आपको इसमें सारे टिप्स बता दिए हैं जो कि आपके बहुत ज्यादा काम आने वाले हैं आशा करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद

अधिक पढ़ें- पैसे बचाने के तरीके 2023

YouTube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए में से कुछ पूछने के लिए यहां-  क्लिक करें


टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें