ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 || What is blogging and how to earn money from blogging in hindi

 

परिचय ( Introduction )

Topic- What is blogging and how to earn money from blogging in hindi नमस्कार दोस्तों इस वाले आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ब्लॉगिंग क्या है और हम ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं साथ में हम आपको बताएंगे ब्लॉगिंग को कैसे शुरू करना चाहिए और एक सफल ब्लॉगिंग के लिए कुछ खास टिप्स ब्लॉगिंग लोगों के लिए अपने थॉट्स, एक्सपीरियंस और खास इंफॉर्मेशन दुनिया के साथ शेयर करने का एक फेमस तरीका बन गया हैं। चाहे वह पर्सनल हो ,बिजनेस प्रमोशन के लिए हो , मार्केटिंग के प्रपोजल के लिए हो, ब्लॉगिंग ऑडियंस तक पहुंचने और पालन करने वालों के बनने के लिए पावरफुल डिवाइस हो सकता हैं। लेकिन ब्लॉगिंग केवल अपने थॉट्स को शेयर करने के बारे में नहीं है यह पैसा कमाने का भी सरल तरीका हैं। एड और एफिलिएट मार्केटिंग से लेकर अपने खुद के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए आपके ब्लॉग का मोनेटाइजेशन करने के अलग अलग तरीके हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉग कैसे शुरू करें और इस से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग की दिलचस्प दुनिया के बारे में जानने के लिए पढ़ें, कि कैसे आप अपने हुनर को प्रॉफिट में बदल सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं Blogging kya hai aur blogging se paise kaise kamae

Blogging kya hai aur blogging se paise kaise kamae

ब्लॉगिंग क्या है:- ( What is blogging )

ब्लॉगिंग का मतलब होता है एक ब्लॉग और वेबसाइट पर अपने विचारों को लिखना और उसको पब्लिश करना जिससे कि लोग आपके विचारों को और नॉलेज को पढ़ सके ब्लॉक के अंदर आप अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को लिख सकते हो और अपने विचारों को दूसरे तक बहुत सरल तरीके से पहुंचा सकते हो। ब्लॉगिंग का एक सक्सेस हिस्ट्री ,इंटरनेट के शुरुआती दिनों से जब लोगों ने अपने थॉट और एयर एक्सपीरियंस को ऑनलाइन शेयर करना शुरू किया। आज इंटरनेट पर लाखों ब्लॉग है जो हर इमैजिनेशन टॉपिक को कवर करते हैं । कुछ सबसे फेमस टाइप के ब्लॉगो में शामिल है:-

1- व्यक्तिगत ब्लॉग:- ( Personal Blog )

जहां इंसान अपने थॉट ,एक्सपीरियंस और अपने इमेजिनेशन,दुनिया के साथ शेयर करता हैं।

2- व्यापार ब्लॉग :- ( business blog )

जहां कंपनियां अपने फैक्ट्री और कार्य से रिलेटेड समाचार ,अपडेट और इनसाइट शेयर करते हैं।

3- समाचार ब्लॉग:- ( news blog )

जहां जर्नलिस्ट या न्यूज ऑर्गेनाइजेशन प्रजेंट की घटनाओं पर ब्रेकिंग न्यूज़ और एनालिसिस शेयर करते हैं।

4- शैक्षिक ब्लॉग:- ( Educational Blog )

जहां टीचर ,प्रोफेसर या एक्सपोर्ट किसी खास टॉपिक या टॉपिक पर नॉलेज और इनसाइट शेयर करते हैं।

5- जीवन शैली ब्लॉग ( lifestyle blog )

जहां ब्लॉगर किसी खास लाइफस्टाइल जैसे ट्रैवल, खाना या फैशन से रिलेटेड एडवाइज और इंस्पिरेशन शेयर करते हैं।

ब्लॉग को कैसे शुरू करना है:- ( How to start a blog )

अगर आप ब्लॉगिंग में नए-नए आए हैं तो आपको ब्लॉगिंग मुश्किल लग सकता है लेकिन जैसे जैसे आप मेहनत करते जाओगे और नई चीजें सीखते जाओगे आपके लिए सारी चीजें आसान होने लगेगी अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छे से जानते हो तो आपके लिए थोड़ा सा डालें नहीं तो आपको सारी चीजें शुरुआत से समझ नहीं पड़ेगी।

1- विषय चुनें:- ( Select a Subject )

एक ब्लॉग शुरू करने में पहला स्टेप एक टॉपिक चुनना है जिसके बारे में आप जानते है
यह खाना पकाने और ट्रेवल से लेकर फैशन और फाइनेंस तक कुछ भी हो सकता है।
एक ऐसे विषय को चुनना है जिसके बारे में आप जानकर और एक्साइटिड हो

2- एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें:- ( Choose a blogging platform )

कई ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अवेलेबल है लेकिन कुछ सबसे फेमस में wordpress ,Blogger और Wix शामिल हैं।
हर एक प्लेटफार्म के अपने फायदे और नुकसान होते हैं इसलिए यह जानना जरूरी है कि आप अपनी रिसर्च कैसे करते हैं और वह चुने जो आपकी जरूरतों के अकॉर्डिंग हो ।

3- अपना ब्लॉग सेट करें:- ( Set up your blog )

एक बार जब आप एक प्लेटफार्म चुन लेते हैं तो यह आपकी ब्लॉग को ( एक जगह टिकाए रखना ) करने का समय हैं। इसमें आमतौर पर एक डोमेन नाम ( यानी आप की वेबसाइट का पता) चुनना, Theme या Template का Selection करना, और अपने ब्लॉक के डिजाइन को कस्टमाइज करना शामिल हैं।

4- अच्छा Content बनाएं:- ( Create Quality Content )

किसी भी ब्लॉक का सबसे जरूरी पहलू उसका मटेरियल हैं। अच्छी क्वालिटी वाला मटेरियल बनाने के लिए अट्रैक्टिव इनफॉरमेशनल और एंटरटेनमेंट ब्लॉग पोस्ट लिखने पर ध्यान देना जरूरी है जो आपके टारगेट ऑडियंस को अट्रैक्ट करें।

5- अपने ब्लॉग का प्रचार करें:- ( Promote your blog )

एक बार जब आप अच्छी क्वालिटी वाली मटेरियल बना लेते हैं तो अब समय आ गया है कि आप अपने ब्लॉक का ऐड करें और ऑडियंस को बनाए। यह सोशल मीडिया ,ईमेल मार्केटिंग और अन्य ब्लॉक पर गेस्ट पोस्टिंग और अन्य मार्केटिंग तरीकों के माध्यम से किया जा सकता हैं। इन स्टेप का पालन करके आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अपने थॉट और खास इंफॉर्मेशन को दुनिया के साथ शेयर करना शुरू कर सकते हैं।
अगले भाग में हम अलग-अलग तरीकों का पता लगाएंगे जिनसे आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके :- ( Ways to earn money from blogging )

आपको जानकर खुशी होगी ब्लॉगिंग से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
अगर आपने अच्छे टॉपिक पर अच्छे से ब्लॉक को लिखा और आपका ब्लॉक लोगों को पसंद आता है
तो आप ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमा सकते हैं यानी कि का अच्छा-खासा पैसा आप ब्लॉगिंग से कमा सकते हैं।

1- विज्ञापन देना:- ( advertising )

ऐड के माध्यम से ब्लॉग का मोनेटाइजेशन करना सबसे फेमस और आसान तरीकों में से एक हैं।
इसके अंदर गूगल ऐडसेंस द्वारा आपके ब्लॉक को मोनेटाइज किया जाता है
इसमें आपकी कैटेगरी के हिसाब से अच्छे-अच्छे ऐड चलाए जाते हैं और उस ऐड पर क्लिक करने और उसके इंप्रेशन से ही आपको पैसे मिलते हैं

2- एफिलिएट मार्केटिंग :- ( Affiliate Marketing )

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक और आसान और फेमस तरीका एफिलिएट मार्केटिंग हैं।
इसमें आपके ब्लॉग पर प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा देना और आपके ऐड से होने वाले किसी भी बिक्री के लिए कमीशन लेना शामिल हैं।

3- स्पॉन्सर सामग्री:- ( Sponsor Content )

ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को आगे देने के लिए मटेरियल बनाने वाले के लिए ब्लॉगर्स को पेमेंट करने को तैयार हो सकते हैं इसमें स्पॉन्सर ब्लॉग ,पोस्ट रिव्यू या सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हो सकते हैं।

सफल ब्लॉगिंग के लिए टिप्स:- ( Tips for Successful Blogging )

ब्लॉगिंग आपके विचारों को शेयर करके पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है लेकिन याद रखें इसके अंदर कंपटीशन भी है भीड़ से अलग काम करने के लिए और एक सफल ब्लॉक चलाने के लिए हमने आपको नीचे बहुत काम के टिप्स बताए हैं आपको इन्हें ध्यान से पढ़ना है।

अपने टॉपिक ध्यान केंद्रित करें:- ( Focus your topics )

किसी खास टॉपिक पर ध्यान एक जगह टिकाए रखना जरूरी है
जिसके बारे में आप ज्यादा जानते हैं। यह आपको एक ऐसा मटेरियल बनाने में मदद करेगा
इसी तरह का कंटेंट आपके ऑडियंस को पसंद आएगा जिसमें आपकी बहुत रूचि भी है और आपको बहुत ज्यादा नॉलेज भी है

शेड्यूल सेट करें ( set schedule )

ऑडियंस आपसे अटैच रहे इसके लिए आपको रोज अच्छी क्वालिटी वाला मटेरियल पब्लिश करना जरूरी हैं।
एक शेड्यूल सेट करें और उस पर टिके रहे, चाहे वह हफ्ते में एक बार हो या महीने में एक बार ।

अपने दर्शकों से जुड़े :- ( Connect with your audience )

अपने ऑडियंस के साथ अच्छा रिलेशन बनाना सक्सेस ब्लॉगिंग की चाबी हैं।
कमेंट का जवाब दे फीडबैक मांगे और ऐसा मटेरियल बनाया जो आपके रीडर्स के प्रश्न और चिंताओं को हल करें ।

सोशल मीडिया का सदुपयोग करें:- ( Make good use of social media )

सोशल मीडिया आपके ब्लॉग को बढ़ावा देने और अपने ऑडियंस को बनाने के लिए एक और फुल डिवाइस हो सकता हैं। अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़े और नए रीडर्स तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया ऐड का लाभ उठाएं ।

धैर्य रखें:- ( Be patient )

एक कामयाब ब्लॉग बनाने में समय लगता है आपको तुरंत रिजल्ट नहीं दिखता
एक अच्छे क्वालिटी का ब्लॉग लिखते रहें अगर आपका ब्लॉक अच्छा है तो वह जरूर चलेगा और 1 दिन आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आएंगे जो आपके कंटेंट की तारीफ करेंगे इसलिए आपको एक शेड्यूल सेट करना है और उसके अनुसार ही बहुत सारे ब्लॉग पब्लिश करने हैं 1 दिन आपका ब्लॉग जरूर चलेगा।

निष्कर्ष:- ( conclusion )

ऊपर लिखे आर्टिकल में हमने आपको बताया ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके अंदर हमने आपको बहुत सारे काम की चीज बताई सबसे पहले हमने आपको ही बताया ब्लॉगिंग क्या है और उसके प्रकार भी उसके बाद हमने आपको बताया अगर आप ब्लॉक को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या क्या काम करना चाहिए उसके बाद हमने आपको बताया ब्लॉगिंग से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं यानी कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके उसके लिए आप विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं या एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं उसके बाद हमने आपको कुछ बेहतरीन टिप्स भी बताएं जो कि था सफल ब्लॉगिंग के लिए टिप्स आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगाओ आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद

अधिक पढ़ें- Online money Earning Apps in Hindi

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 से कुछ पूछने के लिए यहां-  क्लिक करें

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें