Tips to Reduce Belly Fat in Hindi || पेट और कमर की चर्बी को कैसे कम करें ?

  • नमस्कार दोस्तों इस वाले आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पेट और कमर की चर्बी को कैसे कम करें
  • जैसा की आप सभी को पता होगा पेट और कमर की चर्बी का बढ़ना आजकल के आधुनिक समय में आम बात है 
  • क्योंकि आजकल हम बिना कुछ समझे चीजें खाते हैं उनमें से ज्यादातर चीज है फास्ट फूड हैं 
  • जो कि हमारे सेहत के लिए अच्छे नहीं होते साथ ही पेट और कमर की चर्बी को बढ़ाने में भी उनका योगदान होता है।
  • इसलिए हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पेट और कमर की चर्बी से परेशान है 
  • इसलिए आज का यह आर्टिकल आपके बहुत ज्यादा काम आने वाला है 
  • इसमें हमने आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं जिसे पढ़कर अगर आप इनका उपयोग करोगे अपने दैनिक जीवन में तो पेट और कमर की चर्बी को कम करने में आपको काफी सहायता करेगा।
Pet aur kamar ki charbi ko kaise kam kare-tips to reduce belly fat in hindi

(1)- स्वस्थ और संतुलित भोजन लें:-
अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइबर प्रोटीन और वसा लें।

(2) रोजाना कसरत करें :-
 कार्डियो स्ट्रैंथ कसरत जैसी शारीरिक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें ।

(3) हाइड्रेट रहे :-
जहरीले पदार्थ को बाहर निकालने और पाचन को बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पिए ।

(4) अच्छी नींद ले:-
नींद की कमी भूख और हार्मोन को बाधित करती है जिससे वजन बढ़ जाता है रोज रात में 7 से 9 घंटे की अच्छी नींद ले ।

(5) तनाव को कम करें:-
तनाव ज्यादा खाने से हो सकता है एक हार्मोन जो पेट वसा भंडारण को बढ़ावा देता है तनाव को नियंत्रण करने के स्वस्थ तरीके खोजे जैसे- योग्य, ध्यान ।

(6) शराब से दूर रहे:-
शराब में खाली कैलोरी होती है जो जल्दी से जुड़ सकती है और वजन बढ़ाने में आपका भरपूर योगदान कर सकती है ।

(7) मीठा खाना सीमित करें :-
यदि आप अधिक मात्रा में चीनी खाते हैं तो चीनी वाले पदार्थ जल्दी से पेट की चर्बी में बदल सकते हैं ।

(8) अपने हिस्से का आकार देखें:-
कोई भी भोजन बहुत ज्यादा खाने से वजन बढ़ सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप भोजन में कितना खा रहे हैं 

(9) डाइट में शामिल करें हेल्दी फैट्स:-
स्वास्थ्य वसा के अच्छे स्रोत में
मेवे, बीज, एवोकाडो और जैतून का तेल शामिल करें ।

(10) धीरे-धीरे मन लगाकर खाए :-
बहुत जल्दी-जल्दी खाने से आप ज्यादा खा सकते हैं और यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि आपका पेट कब भर गया ।

(11) नमक का सेवन कम करें:-
बहुत ज्यादा नमक खाने से जल प्रतिधारण और सूजन हो सकती है जो एक बड़ी कमर में योगदान दे सकती है ।

(12) मीठे पानी वाले पदार्थों से दूर रहे :-
मीठा पानी- जैसे सोडा और फलों का रस खाली कैलोरी का एक प्रमुख स्रोत है जो वजन बढ़ाने व पेट की चर्बी में सहायता कर सकता है ।

(13) हर खाने के साथ खाए प्रोटीन :-
प्रोटीन एक पोषक तत्व है जो आप को संतुष्ट महसूस करने में मदद कर सकता है जो ज्यादा खाने की संभावना को कम कर सकता है और वजन घटाने में आपकी सहायता कर सकता है ।

(14) लगातार बने रहे :-
पेट की चर्बी कम करना एक प्रक्रिया है जिसके लिए लगातार स्वस्थ आदतों पर टिके रहे ।

(15) अतिरिक्त शक्कर कम करें :-
अतिरिक्त शक्कर स्वास्थ्य समस्याओं के बीच वजन बढ़ाने और हृदय रोग के खतरे को बढ़ाने में योगदान कर सकती है ।

(16) देर रात के खाने से बचें :-
सोने के करीब खाने से वजन घटाने में बाधा आ सकती है और पेट की चर्बी कम करना और कठिन हो जाता है सोने से कम से कम दो-तीन घंटे पहले रास्ता खाना खाने की कोशिश करें ।

(17) फाइबर का सेवन करें :-
फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे कि साबुत अनाज, फल और सब्जियां आपको अच्छा महसूस कराने और स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देने में आपकी सहायता करती ।

(18) सोच समझकर खाने का अभ्यास करें :-
अपने भोजन पर ध्यान दें हर एक निवाले का स्वाद ले, भूख के इशारे पर ध्यान दें यह ज्यादा खाने को कम करने और वजन घटाने को बढ़ावा देने में आपकी सहायता करता है ।

(19) मीट का सेवन सीमित करें:-
मिर्च जैसे की हॉट डॉग ,डेली मीट में वसा, नमक, काफी मात्रा में होते हैं जो वजन बढ़ाने और ह्रदय रोग के जोखिम को बढ़ा सकता है ।

(20) हेल्दी स्नैक ट्राई करें :- 
खाने की इच्छा को कम करने और अधिक खाने की संभावना को कम करने के लिए स्वस्थ स्नेक जैसे फल मेवे या हम्मस और सब्जियां अपने पास रखें ।

(21) अधिक वसा वाले डेयरी उत्पाद से बचे :-
अधिक वसा वाले डेयरी उत्पाद जैसे दूध और पनीर वजन बढ़ाने पेट की चर्बी में योगदान कर सकते हैं ।

(22) खाना ना छोड़े :-
खाना स्किप करने से ओवरईटिंग और वजन बढ़ सकता है इसके बजाय पूरे दिन छोटे अधिक बार भोजन करने का लक्ष्य रखें।

(23) बाहर के खाने से बचें :-
बाहर खाने से कैलोरी, वसा और शर्करा बड़ी मात्रा में हो सकता है जो वजन बढ़ाने पेट की चर्बी में योगदान दे सकते हैं ।।

(24) ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां शामिल करें :-
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे कि पालक, केल कोलार्ड, ग्रीन फाइबर विटामिन और खनिजो में उच्च होती है जो शरीर की रक्षा कोशिका को बढ़ावा देने सूजन को कम करने ,पेट की चर्बी कम करने, वजन घटाने को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।

Tips to Reduce Belly Fat in Hindi ( निष्कर्ष )

उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपको pet aur kamar ki charbi ko kaise kam Karen के ऊपर बहुत सारे टिप्स बताए हैं जो आपके अत्यधिक काम आएंगे

उदाहरण के लिए हमने आपको बताया है आपको रोजाना कसरत करना है, अच्छी नींद लेनी है, मीठा खाने को कम करना है, डाइट में हेल्दी चीज ऐड करनी है, नमक का सेवन कम करना है, देर रात को खाने से बचना है, बाहर के खाने को भी कम करना है

इसके अलावा हमने और भी बहुत सारे तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप पेट और कमर की चर्बी को कम कर सकते हो आशा करते हैं आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद।


पेट और कमर की चर्बी को कैसे कम करें ? से कुछ पूछने के लिए यहां-  क्लिक करें

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें