Best credit cards for students || Best credit cards for beginners 2022
Best credit cards for students
- Topic- Best credit cards for students दोस्तों जैसा कि आपको पता है आजकल Credit Card का बोलबाला है
- कई सारे बैंक Credit Card के ऊपर अच्छे-अच्छे ऑफर देते हैं।
- Online shopping करते वक्त भी जिसके पास Credit Card होता है उसको बहुत अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है
- Credit Card के बहुत सारे फायदे होते हैं, अगर Credit Card को समझदारी से इस्तेमाल किया जाता है तो
- Credit Card का टाइम पर Payment करने पर हमारा Credit Score भी अच्छा बनता है।
- आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Best credit cards for students क्योंकि सभी Credit Card विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नहीं होते
- क्योंकि विद्यार्थियों के पास किसी प्रकार का कोई इनकम सर्टिफिकेट नहीं होता और ना ही विद्यार्थियों की इनकम होती है
- इसी की वजह से बहुत सारे विद्यार्थी Credit Card लेना चाहते हैं लेकिन उनको नहीं मिलता
- इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लिख रहे हैं जिससे कि आपको ऐसे Credit Card के बारे में जानकारी मिलेगी जो कि विद्यार्थियों को भी आसानी से प्राप्त हो जाता है
- विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा तरीका Credit Card लेने का यह है कि वह Secured Credit Card अप्लाई करें और उसका इस्तेमाल करें
- Secured Credit Card लेने के लिए आपको बैंक में FD करानी होती है और उसी के हिसाब से आपको Credit Limit मिलती है
- Secured Credit Card का फायदा यह होता है कि इससे आपका Credit Score और बनता है
- अगर आज तक आपका कोई Credit Score नहीं बना है तो भी सिक्योर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से आपका क्रेडिट स्कोर बन जाएगा
- इसके अंदर आपके द्वारा कराई गई FD पर 80% से 90% प्रतिशत का क्रेडिट लिमिट मिल सकता है
- जैसे कि मान लीजिए आपने एक लाख की FD करवाई उसके बदले में आपको 80000 से 90000 तक की लिमिट मिल जाएगी।
- अब में आपको कुछ ऐसे Credit Card बताने वाला हूं जो कि मार्केट में अच्छे माने जाते हैं
1) Axis Bank insta easy credit card
- इस Credit Card को FD करा कर ले सकते हैं
- इसमें आपको अपने FD अमाउंट का 80% मिल जाएगा क्रेडिट लिमिट के तौर पर
- आपको इसमें 1% fuel charge waiver मिलेगा
- इसकी अच्छी बात है कि इसमें आपको जॉइनिंग फीस नहीं देनी होती और ना ही आपको इसमें एनुअल फीस लगती है
2) Bank of Baroda Assure Credit Cards
- यह Credit Cards मार्केट में अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है
- क्योंकि इसमें भी किसी प्रकार की Income Proof की जरूरत नहीं पड़ती इसमें केवल FD कराना होता है इसलिए विद्यार्थी को आसानी से मिल सकता है
- इसकी खास बात यह है अगर आप इसमें अपने Purchase को EMI में कन्वर्ट कराना चाहते हो तो आपको कम चार्जेस लगेंगे यानी कि इंटरेस्ट रेट कम लगेगा जबकि बाकी Credit Card में इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होता है।
- इसमें भी FD कराने वाले अमाउंट का 80% ही क्रेडिट लिमिट मिलता है।
- यह दोनों Credit- Card भी अच्छे हैं अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हो और यह आपकी केवल शुरुआत है तो आप इन से शुरू कर सकते हो साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा है।
- बाकी आने वाले Article में हम आपको और भी ऐसे Credit Card बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा जो आपके दैनिक जीवन में अत्यधिक उपयोगी रहेगा।
Conclusion
- अंत में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप Credit Card इस्तेमाल करते हो तो
- आपको कभी भी Credit Card से Money withdrawal नहीं करनी चाहिए ATM से
- कुछ ही ऐसे Credit Card होते हैं जिसमें यह Facility होती है बाकी सभी में हाई इंटरेस्ट चार्ज होता है
- आपको कभी भी Credit Limit का 30 से 40 Percent से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- Credit Card इस्तेमाल करने के बाद जो बिल जनरेट होता है उसमें हमेशा ही Full outstanding Amount Pay करें क्योंकि अगर आप Minimum Due Pay करोगे तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट लगेगा
- अगर आपको यह Article Best credit cards for students अच्छा लगा तो आप Comment करके बता सकते हो
Ask any Question- Click here
टिप्पणियाँ