Top 5 Best Movies For Students in Hindi / विद्यार्थियों के लिए अच्छी फिल्में

 Topic- Top 5 Best Movies For Students in Hindi


Top 5 Best Movies For Students in Hindi

प्रिया विद्यार्थियों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ( Topic- Top 5 Best Movies For Students in Hindi ) क्योंकि विद्यार्थियों के जीवन में कभी ना कभी ऐसा दिन जरूर आता है। जब वह अपने परिस्थिति या कार्य में निराश महसूस करते हैं, उस समय हमें कुछ ऐसी प्रेरणादायक कहानियों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें बहुत बड़ी असफलता के बाद भी लोगों ने हार ना मानकर सफलता प्राप्त की। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही बढ़िया फिल्में जो विद्यार्थियों को अवश्य देखनी चाहिए।

( 3 idiots ) Top 5 Best Movies For Students in Hindi

इस फिल्म के बारे में आप सभी जानते होंगे, और आपने इस फिल्म को जरूर देखा होगा, लेकिन अगर किसी ने नहीं देखा है तो उसे जरूर देखनी चाहिए।

विशेषता

1) इस फिल्म से हमें यह सीख मिलती है की विद्यार्थी कभी ना कभी अपने परिवार या लोगों के दबाव की वजह से ऐसे फील्ड में दाखिला ले लेते हैं जिसमें उनको दिलचस्पी नहीं होती। इसकी वजह से विद्यार्थी पूरा मन लगाकर कार्य नहीं कर पाता है। इसलिए आपको हमेशा उसी फील्ड मैं जाना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो

2) यह फिल्म थोड़ी सी कॉमेडी है और थोड़ा बहुत इमोशनल Part भी इसके अंदर डाला गया है अगर किसी विद्यार्थी ने इस फिल्म को नहीं देखा है और उनको अवश्य ही देखनी चाहिए।

( Bhaag Milkha bhaag ) Top 5 Best Movies For Students in Hindi

यह मूवी भी अत्यधिक जबरदस्त है इसमें आपको मशहूर धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित सभी बातें बताई गई है

विशेषता

1) इस फिल्म से आपको यह सीखने को मिलता है कि कैसे आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करना होता है।

2) आपको अपना लक्ष्य एक बार तय कर लेना है उसके पश्चात कुछ भी हो जाए आपको कड़ी मेहनत करनी है

3) इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस प्रकार से मिल्खा सिंह अपने डिस्ट्रेक्शन को अपने आप से दूर करते हैं आपको भी अपना डिस्ट्रक्शन पहचानना है, और उसे अपने आप से दूर कर देना है। डिस्ट्रेक्शन वो चीज होती है जो आपको अपने लक्ष्य को पाने में बाधा बन रही हो।

4) अगर आपको भी अपने सभी मित्रों से सबसे अच्छे नंबर लाने हैं तो आपको भी उनसे कई ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

( Airlift )- Top 5 Best Movies For Students in Hindi

यह फिल्म भी बहुत ज्यादा अच्छी है यह फिल्म छात्रों को अपनी मातृभूमि के लिए गहरा प्यार और सम्मान जागरूक करने में मदद करेगा, क्योंकि इस फिल्म के अंदर इराक कुवैत पर आक्रमण की 1990 की घटना को दिखाया गया है

इस फिल्म में अक्षय कुमार कुवैत में स्थित रहते हैं। और जब आक्रमण होने लगता है तो वह अकेले देश से बाहर जाने के बजाय अपने सभी देशवासियों को साथ लेकर देश से बाहर निकलने का निर्णय लेते हैं। यह निर्णय काफी मुश्किलों भरा होता है लेकिन अक्षय कुमार अंत हार नहीं मानते और अपने लिए गए फैसले को पूरा करते हैं

विशेषता

1) आपने जो निर्णय लिया है उसे पूरा कीजिए। आपके लिए गए निर्णय में चाहे कितनी भी दिक्कत आए या मेहनत पर लगे आपको अपना लिया गया निर्णय पूरा करना चाहिए

2) जब बात हमारी मातृभूमि की आती है तो हमें पहाड़ के समान डटे रहना चाहिए।
हमें अपने मातृभूमि का सम्मान और आदर करना चाहिए।

( Taare Zameen par ) Top 5 Best Movies For Students in Hindi

यह फिल्म एक इशान नामक लड़के की कहानी दर्शाता है। असामान्य बचा है जिसे सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई लिखाई करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से इशान को अपने दोस्तों की कड़वी बातों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इशान एक अच्छा और टैलेंटेड बच्चा है उसे पेंटिंग करना पसंद है और वह एक आर्टिस्ट है

इस फिल्म में आमिर खान एक प्रेरणा के स्रोत के रूप में उभर कर आते हैं जो कि एक अध्यापक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं

विशेषता

इस फिल्म से हमें यह सीख मिलती है कि विशेष योग्यता वाले लोगों के साथ सहानुभूति रखें और उनकी कार्य में मदद करें।

( Guru )- Top 5 Best Movies For Students in Hindi

आप में से बहुत सारे लोगो ने धीरूभाई अंबानी के बारे में सुना होगा । उनका जीवन बहुत ही ज्यादा inspirational है। उनसे बहुत सारी बातें सीखने को मिलती है। यह फिल्म उनके जीवन के ऊपर आधारित है। इस फिल्म से दर्शकों में मोटिवेशन आती है
जब भी आपको ऐसा लगे कि आपका जीवन बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। तो आपको यह मूवी जरुर देखनी चाहिए, जिसमें एक गरीब गांव का लड़का अपना खुदका बिजनेस खड़ा करता है।

गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए- Click here

अगर आपके कुछ सवाल है तो- Click here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें