5 Most Useful Mobile Application For Students || Students Best Tips for studies
प्रिया विद्यार्थियों आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे 5 Most Useful Mobile Application For Students के बारे में, जो आपके पढ़ाई में आपको बहुत ज्यादा सहायता करने वाले हैं। विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में जो भी जरूरी कार्य होते हैं। उन सभी में यह Mobile Application आपकी मदद करेगा, पढ़ाई करते समय नोट्स में सहायता, सुबह जल्दी उठने में सहायता, आपकी आदतों को सुधारने में सहायता, आपकी पुस्तक से संबंधित सहायता, और इतना ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने में जो आंखों को नुकसान पहुंचता है उसके लिए भी अंत में आपको एक बेहतरीन Mobile Application बताई गई है।
यह Mobile Application विद्यार्थियों के लिए बहुत बढ़िया है। क्योंकि विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठना होता है। और सुबह जल्दी उठने में दिक्कत आती है। इसलिए यह Mobile Application आपके काम आएगी जो Normal Mobile Application होती है Alarm Clock की तरह उसको बंद करना सरल होता है। क्योंकि उसमें कुछ ही Option होते हैं। लेकिन इसके अंदर आपको अलार्म को बंद करने के लिए कुछ Task दिए हुए होते हैं। आपको उसका Task Solve करना पड़ेगा। और अगर आपने उसका Task Solve किया इसका मतलब आप की नींद खुल जायगी।
यह Mobile Application भी विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा मददगार है। क्योकि कई सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनकी किताबें खो जाती है। या उनको किताब से संबंधित परेशानी होती है। लेकिन यह Mobile Application आपकी इस समस्या का समाधान कर देगी। क्योंकि इसमें 1st से 12th NCERT तक की सभी किताबों की Pdf दी गई है । आपको इसके अंदर सभी किताबें दी गई है और वह भी हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में.
3) Loop habit tracker- 5 Most Useful Mobile Application For Students
यह Mobile Application भी विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। जैसा कि आपको पता होगा, अच्छी Habits होना बहुत जरूरी होता है। यह Mobile Application भी आपको आदतों को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है आप इस मोबाइल से Good habits को Improve कर सकते हो और Bad habits को छोड़ सकते हो।
यह Mobile Application भी विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा मददगार है। जैसा कि आपको पता होगा नोट्स हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होते हैं। किसी दिन टाइम की कमी की वजह से हम नोट्स नहीं लिख पाते । उसका Solution है, यह Mobile Application आपके इसी काम में मदद करेगा यह Mobile Application नोट्स की फोटो खींचकर उसको किसी भी Format में बदल सकता हैं। जैसे कि PPT या PDF, और आप उसे On the Go कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
5) Blue Light filter- 5 Most Useful Mobile Application For Students
अब हम बात करने वाले हैं आखिरी Mobile Application के ऊपर, अभी तक जितनी भी Mobile Application आपको बताई गई है, उसमे सामान्य सी बात है की आप उन सभी को अपने मोबाइल में ही इस्तेमाल करने वाले हो, जिसकी वजह से आप मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने वाले हो। जिसकी वजह से आपकी आंखें खराब होने का डर बना रहेगा। इसलिए यह Mobile Application आपकी मदद करेगा। इसका नाम है Blue Light filter, यह आपके मोबाइल के Colours और Brightness को Control करेगा और Natural Colours Produce करेगा। Brightness को थोड़ा कम करेगा। Dark Mode भी On करेगा। जिसकी वजह से आपकी आंखों पर रोशनी का दबाव कम पड़ेगा। इसलिए आखिर में इस ऐप को बताया गया है और यह Mobile Application विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।
Conclusion
आज का आर्टिकल 5 most useful mobile application for students - आपको कैसा लगा, इसमें आपकी सहायता के लिए कई सारी mobile application बताई गई है जैसा कि आपने अभी पढ़ा। क्योंकि एक विद्यार्थी के जीवन में जल्दी उठना और अपनी सभी पुस्तकों से संबंधित कार्य को करना साथ ही नोट्स बनाना और अपनी आदत को सुधारना बहुत ज्यादा जरूरी है और इन सभी कामों में आपकी सहायता करेगा हमारे द्वारा बताया गया mobile application, और अंत में आपको ऐसा mobile application बताया गया है जो मोबाइल की Screen से आपकी आंखों को थोड़ा सा सुरक्षित रखेगा। क्योंकि आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम मोबाइल का अत्याधिक प्रयोग करते हैं। जिससे हमारी आंखों की रोशनी खराब होने की संभावना बन जाती है। इसलिए आपको आर्टिकल में बताएं गए उस mobile application का इस्तेमाल करना चाहिए ( धन्यवाद )
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए- Click here
टिप्पणियाँ