How to Wait gain in One months In Hindi / 1 महीने में वजन कैसे बढ़ाएं
Topic- How to Wait gain in One months In Hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना वजन कैसे बढ़ा सकते हैं। बहुत सारे लोगों को वजन बढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, आज हम आपको बताएंगे कि How to Wait gain in One months In Hindi, आपको जो भी चीज इस आर्टिकल में बताई गई है, अगर आप उसको 1 महीने दैनिक तौर पर करोगे तो आपको फर्क दिखने लगेगा। लेकिन आप इसे कम से कम 3 महीने जरूर फॉलो करें। आपको पूरा डाइट प्लान बताया जा रहा है आपको सुबह से लेकर रात तक का पूरा डाइट प्लान हम आपको अब बताने जा रहे हैं।
1- Morning
- सुबह उठते ही आपको एक से दो गिलास पानी का सेवन करना है बिल्कुल सादा पानी होना चाहिए अगर पानी गुनगुना है तो और अच्छा।
- उसके पश्चात आप Oil Pulling जरूर करें अगर आपको नहीं पता की ऑयल पुलिंग क्या होता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं आपको पूर्ण विस्तार से बताया जाएगा
Weight gain diet plan in Hindi- Breakfast
ब्रेकफास्ट में आप Oats का सेवन कर सकते हैं अगर आपके घर में पराठे बनते हैं तो आप उन्हें भी खा सकते हैं दहि या मक्खन के साथ।
2 hours Later
2 घंटे बाद आप कुछ हल्का खा सकते हैं जैसे कि Boiled Channa Chat
2- Lunch
उसके पश्चात बात आती है लंच खाने की आप लंच में रोटी/ चावल/ खा सकते हैं जोकि नॉर्मल ही हमारे घर में बनता है साथ ही आप राजमा भी खा सकते हैं।
Note- खाने के बाद आप छाछ का सेवन जरूर करें।
Weight gain diet plan in Hindi- Sleep During the day
अगर आपको दोपहर में सोने की आदत है तो आप एक नींद ले सकते हैं लेकिन ध्यान रखें आप अपनी नींद केवल 20 से 30 मिनट तक की ही ले।
Evening Snacks
इवनिंग स्नैक्स में हमेशा लोग कुछ बाहर का खाना खाते हैं, जो उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। तो मैं आपको बताऊंगा कि आपको इवनिंग स्नैक्स में क्या healthy खाना चाहिए
- आम का मौसम चल रहा है अगर आपके पास आम उपस्थित है तो आप उस का सेवन कर सकते हैं
- Banana शेक का सेवन कर सकते हैं
- केले को दही में मिक्स करके खा सकते हैं
- ब्रेड आमलेट या नॉर्मल Egg आमलेट भी आप खा सकते हैं
Weight gain diet plan in Hindi- Workout
हमेशा ध्यान रखें आप जो इस रूटीन को फॉलो कर रहे हो इसमें आपको थोड़ा बहुत वर्कआउट भी करना है, यह जरूरी है चाहे आप सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं या आप किसी समय हल्का वर्कआउट जरूर करें।
3- Dinner
अब बात आती है रात के खाने की यानी कि डिनर कि, आप डिनर में वह सभी चीजे खा सकते हैं जो आपको दोपहर के खाने यानी कि लंच में बताया गया था। रोटी, चावल, दाल, सब्जी
ध्यान रखें
डिनर लंच से थोड़ा हल्का होना चाहिए आपको बहुत ज्यादा नहीं खाना है रात के समय। हो सके तो रात के खाने में एक चम्मच घी जरूर खाएं
ध्यान रखें आपको यह चीज है बिल्कुल नहीं खानी है
जैसे कि
दही, मूली, खीरा, केला
Warm Milk
1- रात के समय सोने से कुछ घंटे पहले आप हल्का गर्म दूध का सेवन कर सकते हैं
2- दूध के साथ आप अश्वगंधा पाउडर मिलाकर दूध का सेवन कर सकते हैं
3- या फिर दूध के अंदर आप घी मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
4- या फिर दूध के साथ आप थोड़ा शहद मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
5- या फिर दूध के साथ आप हल्दी का सेवन कर सकते हैं
2- दूध के साथ आप अश्वगंधा पाउडर मिलाकर दूध का सेवन कर सकते हैं
3- या फिर दूध के अंदर आप घी मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
4- या फिर दूध के साथ आप थोड़ा शहद मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
5- या फिर दूध के साथ आप हल्दी का सेवन कर सकते हैं
Body massage
अगर हो सके तो आप बॉडी मसाज भी कर सकते हैं उसके लिए आप तिल के तेल ( Sesame Oil ) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Daily
1- यह कुछ चीजें है जो आपको दैनिक रूप से करना है
2- दिन भर थोड़ा-थोड़ा पानी जरूर पीते रहे
3- 7-8 घंटे रात को जरूर सोना है, कम से कम आपको इतने घंटे की अच्छी नींद जरूर लेनी है
4- अगर आपने इसे केवल 15 दिन अच्छे से फॉलो किया तो आपको फर्क दिखने लगेगा
5- लेकिन आपको हमारी राय हैं आप कम से कम 3 महीने लगातार इस रूटीन को फॉलो जरूर करें।
Aankhon ki Roshni kaise badhaye in Hindi- Click here
How to Wait gain in One months In Hindi इस टॉपिक से रिलेटेड कुछ पूछना है- Click here
टिप्पणियाँ