यह 5 किताबे आपको सफल बना देगी || Top 5 Best Books For Students in hindi || Top 5 best Motivational Books in hindi

Topic- Top 5 Best Books For Students in hindi- आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी किताबें जो आपको आगे बढ़ने में बहुत ज्यादा मदद करेंगी और आपको सफलता की ओर ले कर जाएगी, क्योंकि किताबें हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है, और जैसे हमारे आस-पास हमारे अच्छे बुरे दोस्त होते हैं और उनके विचार होते हैं उसी प्रकार से जिसने वह किताब लिखी है उसके अंदर उन्हीं के विचार होते हैं और हमें महान लेखकों की किताब पढ़नी चाहिए, क्योंकि हम उन महान लोगों के साथ समय तो नहीं बता सकते, तो उनके विचार हमें कैसे पता चलेंगे ? इसलिए हमें महान लोगो किताब पढ़नी चाहिए क्योंकि, उन्होंने अपनी पूरी जीवनी और अपनी पूरी ज्ञान को उस किताब के अंदर रखा है जो हमें आगे बढ़ने में बहुत ज्यादा सहायता करेगा

Top 5 Best Books For Students in hindi

Top 5 Best Books For Students in hindi- (Think and grow rich )

Top 5 Best Books For Students in hindi- पहली- यह बहुत शानदार पुस्तक है और हिंदी माध्यम के लिए उपलब्ध है आपको जो भी पुस्तक बताई जा रही है वह हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के लिए उपलब्ध है, इस पुस्तक को लिखने वाले का नाम है Napoleon hill, यह पुस्तक इतनी शानदार इसलिए है क्योंकि इस पुस्तक के अंदर में सभी सफल लोगो के विचार शामिल है, सभी सफल लोग जो जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल है, उनकी सभी बातों को, आदतों को इसके अंदर लिखा गया है, इस पुस्तक को लिखने वाले ने 20 साल तक रिसर्च की है और सभी सफल लोगों के पास गए और उनसे सफलता की बातें पूछी और इस पुस्तक के अंदर लिख डाली है , उस समय के 500 सफल लोगों की बातों को इस किताब के अंदर लिखा गया है।

Top 5 Best Books For Students in hindi- ( Rich Dad and Poor Dad )

Top 5 Best Books For Students in hindi- दूसरी - यह पुस्तक बहुत ज्यादा बढ़िया है और सभी विद्यार्थियों को और लोगों को यह किताब पढ़नी चाहिए आप किसी भी यूट्यूबर की वीडियो देख लो या कोई भी आर्टिकल पढ़ लो सभी लोगों ने इस पुस्तक के बारे में आपको जरूर बताया होगा क्योंकि इस पुस्तक में बहुत कुछ खास है सीखने के लिए, यह पुस्तक हिंदी माध्यम के लिए भी उपस्थित है आप इसे खरीद कर पढ़ सकते हो, यह पुस्तक लिखी है Robert kiyosaki ने, इन्होंने किस पुस्तक में दो डैड की बात की है एक है रिच डैड और एक है पुअर डैड, पुअर डैड इनके अपने पिताजी है और रिच डैड इनके दोस्त के पिताजी है, लेखक दोनों की बातों को सुनते हैं समझते हैं, और यह सोचते हैं कि मुझे आगे चलकर इनमें से किस की बात माननी है, जो इनके अपने पिता है वह काफी पढ़े लिखे हैं लेकिन उनकी समस्या यह है कि उनके पास हमेशा पैसों से संबंधित समस्या रहती है, लेकिन जो इनके रिच डैड है यानी कि इनके दोस्त के पिता वह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, लेकिन फिर भी वह काफी अमीर है और वह वहां रहने वाले अमीर लोगों में से, उनका भी नाम आता है। बाकी बातें जब आप किताब पढ़ोगे तब आपको पता चल‌ ही जाएगी।

Top 5 best Motivational Books in hindi- ( भगवत गीता )

Top 5 Best Books For Students in hindi- तीसरी - भगवत गीता पुस्तक केवल एक पुस्तक ही नहीं अपने आप में ही एक विश्वविद्यालय है, क्योंकि इसके अंदर इतनी जान की बातें हैं कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगी, हमारी जिंदगी के सभी समस्याओं का समाधान इसमें पहले से ही लिखा हुआ है इसमें बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिनको अगर आप समझ लोगो तो आपको उससे बहुत ज्यादा ज्ञान प्राप्त होगा। महाभारत के अंदर जब अर्जुन को युद्ध करना था और बहुत सारी बातें उन्हें समझ में नहीं आ रही थी और वह दुविधा में थे तभी उस समय श्री कृष्णा ने उनकी सहायता की थी और उनको बहुत सारी काम की बात बताई थी जो कि सारी बातें आपको, भगवत गीता के अंदर पढ़ने को मिलेगी,

Top 5 best Motivational Books in hindi- ( The Alchemist )

Top 5 Best Books For Students in hindi- चौथी - यह पुस्तक भी बहुत ज्यादा शानदार है आपको पढ़ने में मजा आएगा, और आपके अंदर जुनून पैदा हो जायगा मेहनत करने के लिए। इस पुस्तक को लिखने वाले का नाम है Paulo Coelho यह एक फिक्शन बुक है, लेकिन इसको लिखने का तरीका इतना अच्छा है कि, पढ़ने वाले को मजा आ जाता है। इसमें एक shepherd होता है जो पूरी दुनिया घूमना चाहता है, और पूरी दुनिया का खजाना ढूंढना चाहता है, बाद में उसे खजाना मिल जाता है फिर उसे पता चलता है की असली खजाना तो उसके पास पहले से था,

Best For Students in Hindi- ( As a man thinketh )

Top 5 Best Books For Students in hindi-पांचवी - यह पुस्तक भी बहुत बढ़िया है और बहुत छोटी है लेकिन इसमें काम की बात बहुत बड़ी-बड़ी बताई गई है, जो लोगों की सोच होती है, उनकी सोच का आधार होता है, वह सारी बातें इसमें बताई गई है, इस पुस्तक के लेखक का नाम है James Allen यह पुस्तक भी बाकी पुस्तकों की तरह बेस्टसेलर रह चुकी है और इस पुस्तक में ज्यादातर अच्छी-अच्छी किताबों से अच्छी-अच्छी बातें लेकर एकत्रित किया गया गई, आपको बताने के लिए, और यह पुस्तक इतनी छोटी और सरल भाषा में है कि अगर आप पुस्तक पढ़ना शुरू करना चाहते हो, तो उसके लिए यह बेस्ट बुक है

Benefits Of Cycle- Click here

Direct- बातचीत- Click here

टिप्पणियाँ

  1. Ye books bhut achi hai mene online mangwaai aur pdhi., zindagi me aage badhne ki Sikh bhut mili zindagi me kabhi haar nhi manna chahiye .
    Me Abhi 12th class me hu bhut Sikh mili mujhe .
    Thankyou so much.🥰🥰

    जवाब देंहटाएं
  2. Ye bhut achi books hai mene online mngwaai aur pdhi mujhe bhut achi lagi, me Abhi 12th class me hu lekin mujhe ehsaas hua kabhi bhi zindagi me haar nhi manna chahiye kitna bhi let kyu na ho jaye hasil jarur hoga .yeh books zindagi Badal deti hai .
    I love books and thankyou so much 🥰🥰

    जवाब देंहटाएं

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें