Online money Earning Apps in Hindi || make money online in phone / मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए
Online money Earning Apps in Hindi- आज हर एक इंसान के पास अपना खुद का फोन है जिससे वह रोजाना की जिंदगी के बहुत सारे काम कर सकता है लेकिन क्या आपको पता है हम इसी फोन की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं इससे पहले हमने एक Article आपको बताया था, How to earn online money in Hindi इसमें हमने बताया था कि, आप ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते हो तो उसमें कई लोगों का यह प्रश्न था कि क्या हम मोबाइल फोन से भी पैसे कमा सकते हैं तो इस Article में हम आपको बताने वाले हैं आप मोबाइल फोन से कैसे पैसे कमा सकते हो। Topic- Online money Earning Apps in Hindi
Online money Earning Apps in Hindi- 1) Loco
यह एक बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप Quiz खेल कर पैसे कमा सकते हो यानी कि आप प्रश्न के उत्तर देकर पैसे कमा सकते हो और प्रश्न भी ऐसे पूछे जाएंगे जिस विषय पर आपको रुचि हो जैसे कि Bollywood, sports, general knowledge इन सभी से संबंधित आपको प्रश्न पूछे जाएंगे इसके अंदर इसके अलावा और भी कई विषय है आपको केवल सवाल पूछे जाएंगे और आपको उनके जवाब देने हैं सही जवाब देने के बदले आपको उनसे पैसे मिलेंगे
make money online in phone- 2) Google opinion rewards
यह भी एक मोबाइल एप्लीकेशन है और यह इनमें से सबसे बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन है पैसे कमाने के लिए, इसके कई सारे कारण है जो कि आगे में अभी आपको बताने वाला हूं । इसके अंदर गूगल की तरफ से हर हफ्ते कुछ Survey होते हैं और कुछ Basic सवालों का जवाब देना होता है जो कि बहुत ज्यादा आसान होते हैं और उनका जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपका समय ज्यादा बर्बाद नहीं करती है इसके सवालों का जवाब देने के लिए मेरे ख्याल से आपको केवल 5 मिनट का ही समय लगता है जो कि बहुत ज्यादा कम है
मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए- 3) RozDhan
यह भी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो इसमें भी पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके हैं जैसे कि आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया समूह पर वीडियो को साझा करके पैसे कमा सकते हो या अगर आप चाहे तो आप अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हो और उसके बदले में भी पैसे कमा सकते हो
मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए- 4) MCent Browser
यह भी एक मोबाइल एप्लीकेशन है और साथ ही यह एक ब्राउज़र है आप इससे भी पैसे कमा सकते हो internet Surf करके लेकिन इससे आप केवल सीमित पैसे ही कमा सकते हो इसमें जितना आप internet Surfing करोगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे और साथ ही इसके अंदर आप अपने परिवार वालों और मित्रों को आमंत्रित ( invite ) कर के भी पैसे कमा सकते हो क्योंकि इसके अंदर referral Programme भी चलता है जिस से भी आप पैसे कमा सकते हो
Online paise kaise kamaye- ( ध्यान देने योग्य बात )
आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको उपरोक्त जितनी भी मोबाइल एप्लीकेशन बताई गई है वह बिल्कुल भी परमानेंट नहीं है क्योंकि यह सभी मोबाइल एप्लीकेशन temporary use के लिए होती है कुछ मोबाइल एप्लीकेशन मार्केट में अपना नाम बनाकर बहुत ज्यादा लंबे समय तक बनी रहती है इनमें से बहुत सारी ऐसी भी है और कुछ बहुत जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन अगर हम कुल मिलाकर बात करें तो यह सारी मोबाइल एप्लीकेशन बिल्कुल कम पैसे कमाने के लिए होती है आप इन सभी से बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हो इसके लिए सिर्फ बहुत बड़े प्लेटफार्म ही है जहां पर आप बहुत ज्यादा मेहनत करके ही बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो जिनकी बात हम पहले ही कर चुके हैं जैसे कि ( permanent तरीके- Online money Earning Apps in Hindi )
1) यूट्यूब
2) ब्लॉगिंग
3) फ्री लेंसिंग
4) एफिलिएट मार्केटिंग
5) मोबाइल ऐप डेवलपर
1) यूट्यूब
2) ब्लॉगिंग
3) फ्री लेंसिंग
4) एफिलिएट मार्केटिंग
5) मोबाइल ऐप डेवलपर
Online money Earning Apps in Hindi- Bonus Points
1- Online money Earning Apps in Hindi- यह सभी मोबाइल एप्लीकेशन जो आपको बताई गई है यह केवल कम समय के उपयोग के लिए है यानी आप इससे बहुत अधिक धन नहीं कमा सकते यह सिर्फ कुछ समय के लिए है अगर आपको थोड़ा बहुत मोबाइल के साथ पैसे कमाना है तो उसके लिए बहुत अच्छा है
2- Online money Earning Apps in Hindi- लेकिन ध्यान रहे जैसा कि मैंने आपको बताया कि अगर आपको लंबी पारी खेलनी है अर्थात लंबे समय के लिए पैसे कमाना है तो आपको किसी बड़ी फील्ड में जाना पड़ेगा जहां कठोर परिश्रम के साथ-साथ अच्छे पैसे भी आपको मिलेंगे वह भी लंबे समय के लिए- Online money Earning Apps in Hindi-इसी विषय से संबंधित आने वाले समय में आपको और भी आर्टिकल देखने को मिलेंगे आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं
Direct- बातचीत Click here
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए- Click here
टिप्पणियाँ