Board Exam Postpone हो गया अब क्या करना चाहिए ( Best Tips For Students )

Board Exam Postpone Ab kya karna chahie- प्रिया विद्यार्थियों जैसा कि आपको पता है Class 12th की परीक्षा को Postpone कर दिया गया है इस समय में हमें अब क्या करना चाहिए क्या हमें पढ़ाई पूरी तरह छोड़ देनी चाहिए ? या फिर हमें पूरी मेहनत से पढ़ाई करते रहना चाहिए बहुत सारे बच्चों की यह चिंता है कि इस समय क्या करें ? तो इस सवाल का जवाब आपको आज हम देने वाले हैं।

Board Exam Postpone

Board Exam Postpone- 1) पढ़ाई को ना छोड़े

दोस्तों आपकी परीक्षा को Postpone किया गया है, ना कि यह कहा गया है कि आपको परीक्षा नहीं देना है, आपको पढ़ाई करते रहना है लेकिन आपको कुछ समय विश्राम करने के बाद, आपको अपना टाइम टेबल बनाना है और दोबारा से पढ़ाई करनी शुरू कर देनी है लेकिन एक बात का ध्यान रखें। जब आपकी परीक्षा नजदीक आ रही थी तो उस समय आपको पता था, कि आपका कौन सा विषय आता है और कौन सा विषय नहीं आता है, तो आप उन्हीं विषय को पढ़े जिनमें आपकी तैयारी अच्छी नहीं थी और अच्छे से तैयार करे और जब 2 महीने पश्चात आपकी परीक्षा की तारीख नजदीक आएगी तब आप तैयार रहना

Board Exam Postpone- 2) क्या 2 महीने बाद परीक्षा होगी इसका जवाब

प्रिया विद्यार्थी इसका जवाब यह है कि 2 महीने बाद परीक्षा होगी, यह बात अभी निर्धारित नहीं है लेकिन 95% यह है यह है कि आप की परीक्षा होगी। क्योंकि Class 12th की परीक्षा हमेशा होती है चाहे वह कुछ समय बाद हो या कुछ महीने बाद हो, लेकिन आपकी परीक्षा होने की संभावना बहुत ज्यादा है इसलिए आप हमेशा तैयार रहें और साथ ही आप अपना एक अच्छा Time table बनाए जिसमें आप और भी चीजों पर अपना ध्यान दें।

Best Tips For Students- 3) पढ़ाई के अलावा क्या करें

दोस्तों बहुत सारे बच्चों का यह सवाल है की पढ़ाई के अलावा क्या करें तो आपको कुछ Skills सीखनी है, और Skills का चुनाव आप स्वयं करेंगे आपको जिस भी फील्ड में रुचि है आप उसमें अपने ज्ञान को और अधिक अर्जित करें और उस चीज में अव्वल हो जाए, क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ आपके अंदर कुछ ना कुछ Skills होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है
आपको फालतू की चीजों में समय बर्बाद नहीं करना है, आपको अपने समय का फायदा उठाना है आपको कुछ नया सीखते रहना है अपनी फील्ड से रिलेटेड जिससे आपको आगे चलकर बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है

Best Tips For Students- 4) कुछ सीखने के लिए कहां पर कोचिंग ले

कुछ विद्यार्थियों का यह सवाल होगा कि अगर हमें कुछ नया सीखना है तो उसके लिए हमें क्या करना है और कहां से कोचिंग लेनी है तो दोस्तों इसका जवाब यह है कि आपके पास जो आपका फोन है, और उस फोन में जो इंटरनेट है वही आपके लिए सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है, आप उसका सही इस्तेमाल करें यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जहां से आप सभी चीजें बिल्कुल फ्री में सीख सकते हो बस आपको सीखने की इच्छा होनी चाहिए और उस चीज को पूरा करने की लगन होनी चाहिए। आप इंटरनेट पर सर्च करके भी बहुत सारी चीजें सीख सकते हो तो हमारी तरफ से आपको यही राय होगी कि आप फालतू की चीजों में समय बर्बाद ना करें और अपने समय का सही उपयोग करें।

Board Exam Postpone| Best Bonus Tips For Students

आपको समय बर्बाद करने की चीजों को छोड़कर कुछ नया सीखने में अपना समय लगाना चाहिए । परीक्षा अभी स्थगित की गई है लेकिन ऐसा नहीं कहा गया कि परीक्षा नहीं होगी। अभी कोई भी चीज निश्चित नहीं है तो आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ नया सीखने पर भी ध्यान दें बाकी, आप को यह Article कैसा लगा
Comment करके जरूर बताएं और अपनी राय भी दे

Direct- बातचीत- Click here

क्या नया सीखना चाहिए जिससे पैसे भी आते हो- how to earn online money in Hindi- Click here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें