How to Become Topper tips in Hindi ( टॉपर कैसे बने टिप्स इन हिंदी )- Topper kaisey baney Tips in Hindi
इस Articleमें हम आपके साथ ऐसे टिप्स Share करने वाले हैं जो आपके एक इंपोर्टेंट सवाल का जवाब दे देगा कि टॉपर कैसे बने टॉपर बनने के लिए हमें कैसे टाइम टेबल बनाने चाहिए हमें किस प्रकार की strategy अपना नहीं चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं यहां पर How to become toper in hindi
अपना वीक सब्जेक्ट पहचाने
दोस्तों सबका एक वीक सब्जेक्ट होता है आपको अपना वीक सब्जेक्ट पहचानना है और जो भी आपका भी सब्जेक्ट है आपको उसमें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी है और आपको उसमें Hard work नहीं स्मार्ट वर्क करना है जैसे कि मान के चलो आपका एक कोई विषय कमजोर है तो आप पूरा साल उसे ही ना पड़े आप उसे एक स्ट्रेटजी बनाकर पढ़े आप उसमें से ऐसे चैप्टर चुने जिसमें से ज्यादा क्वेश्चन आते हैं और आपको यह कैसे पता चलेगा कि किस चैप्टर में से ज्यादा क्वेश्चन आते हैं आपको यह बात पिछले साल और कई साल के क्वेश्चन पेपर देखने से पता चलेगा और आप उसमें से लिमिटेड चैप्टर करिए जिससे आप उस सब्जेक्ट में पास भी हो जाएंगे और आपको ना तो किसी प्रकार की चिंता होगी और ना ही आपको किसी प्रकार के फेल होने का डर होगा और अगर आपके पास टाइम ज्यादा है तो आप इसी स्ट्रेटजी से लगभग जो विषय कमजोर है आप उसमें भी बहुत ज्यादा मार्क्स Achieve कर सकते हो और इतने मार्क्स जितने आपने सोचे भी नहीं होंगे इसलिए आप ध्यान से सोचे समझे और लगन से पढ़ाई में लग जाए
नोट्स बनाइए
जैसा कि आपको पता है कि टॉपर बनने के लिए नोट्स बनाना बहुत जरूरी है और केवल नोट्स बनाने से काम नहीं चलेगा आपको उन नोट्स को पढ़ना भी है आप के नोट्स बहुत अच्छे होने चाहिए आप जो भी पढ़ते हो उन्हें बहुत ध्यान से सुनिए और अपने हाथ से पढ़ते हुए अपनी कॉपी में लिखिए इससे वो आपको भी याद होगा
क्लास की बातों को अच्छे से समझे
क्लास में टॉपर बनने के लिए सबसे Important यह है कि आप कक्षा में हो रही सभी बातों को ढंग से सुने लेकिन जैसे कि आपको पता है कि इस साल तो हमारी क्लास नहीं लगी तो में किस क्लास की बात कर रहा हूं मैं बात कर रहा हूं आपके ऑनलाइन क्लासेस की आपने ऑनलाइन जो भी सीखा है उससे आपको नोट डाउन करना है और अगर आपने नोट डाउन नहीं किया है तो आपको वीडियो देखकर नोट डाउन कर लेना है आप को ऐसा लग रहा होगा कि इस साल हमने ज्यादा कुछ नहीं पढ़ा तो हम टॉपर कैसे बन सकते हैं दोस्तों जो Situation आपके पास है वह Situation सभी बच्चों के साथ है इसलिए आप इसे एक opportunity समझिए क्योंकि लगभग ज्यादा बच्चों ने पढ़ाई नहीं की होगी तो आप आज से और अभी से शुरू कर दीजिए और इस Article में दिए गए टिप्स का पालन करें
टॉपर कैसे बने का Main Secret
टॉपर कैसे बने की मुख्य बात अब में आपको बताने जा रहा हूं लगभग बहुत से टॉपर से बात करने और अध्ययन करने से यह पता चला है कि उनमें एक कॉमन बात होती है और वह यह होती है कि वह एक ही दिन में पूरा सिलेबस खत्म नहीं करते वह अपना एक टाइम टेबल बनाते हैं और बहुत थोड़ा-थोड़ा पढ़ते हैं ऐसा नहीं है कि आज आपका मूड नहीं है तो आप बिल्कुल नहीं पड़ते और जब आपका मूड होगा तो आप पूरे दिन पढ़ोगे तो यह टेक्निक काम नहीं आती आपको रोज पढ़ना है थोड़ा-थोड़ा अपने टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ना है जिससे आपको एक लेवल में अच्छे से याद होगा
टॉपर कैसे बने- How to Become Topper In Hindi- Bonus Points
1) आपको अपना कमजोर विषय पहचानना है और उसे समझदारी से समझना है और पढ़ना है जैसा कि आपको आर्टिकल में बताया गया है
2) एक गलती कभी ना करें बच्चे यह करते हैं कि जब उनका एग्जाम आता है तब से वह पढ़ाई शुरू करते हैं लेकिन आपको आज से ही पढ़ाई शुरू करनी है और अगर आपने पहले से शुरू कर रखी है तो बहुत बढ़िया बात है अगर आप यह सोचोगे कि अभी परीक्षा में समय है और हम बाद में करेंगे तो वह समय आते ही आप परेशान हो जाओगे इसलिए आपको अभी से शुरू कर देना है
3) टॉपर कैसे बने इन हिंदी में सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि आप को पिछले साल के Questions paper को सॉल्व करना है यह सुनने में थोड़ा कठिन लगता है लेकिन दोस्तों बात समझिए सबसे अच्छा तरीका होता है पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करना क्योंकि आपको उससे पेपर का फॉर्मेट और साथ ही आपने कितनी तैयारी कर रखी है और साथ ही बहुत सारा एक्सपीरियंस आपको पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से मिलेगा
4) टॉपर कैसे बने के सभी पॉइंट्स आप को ध्यान से पढ़ने हैं और इस पर अमल भी करना है और आपको सबसे अच्छा पॉइंट कौन सा लगा आप हमें जरूर बता सकते हो
टिप्पणियाँ