Beauty Tips for Men and Skin care Tips for men in hindi ( मर्दों के सुंदरता के ऊपर टिप्स इन हिंदी )

 पुरुषों की त्वचा होती है अलग

सबसे पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि पुरुषों की त्वचा महिलाओं की तुलना में ज्यादा मोटी होती है महिलाओं से तुलना करें तो इनकी स्किन कम से कम 20% अधिक मोटी होती है और वह तरीके जो महिलाएं अपना आती है या वह क्रीम जो महिलाएं अपना आती है वह नहीं अपनाना है क्योंकि उनका स्किन केयर रूटीन अलग होता है और आपका अलग अगर आप अगर महिलायों वाले तरीकों का इस्तेमाल करोगे तो उसका रिजल्ट आपको शून्य होगा 

Beauty Tips for Men In Hindi

दाढ़ी को क्लीन रखें यह महत्वपूर्ण है

आज कल का Trend है कि लड़के दाढ़ी रखते हैं लेकिन सिर्फ दाढ़ी रखने से ही काम नहीं चल जाएगा उसको आकर्षक बनाने के लिए आपको अपनी दाढ़ी की केयर करनी पड़ेगी अगर आपकी दाढ़ी आपका स्टाइल स्टेटमेंट है तो उसके लिए आपको केयर और ग्रूमिंग की भी जरूरत है दाढ़ी को क्लीन रखना आवश्यक है

Beauty Tips for Men

दाढ़ी को क्लीन रखने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल ना करें और मार्केट में दाढ़ी के लिए खास तरह की शैंपू और ऑयल आती है आप उनका उपयोग करें


सनस्क्रीन जरूर लगाएं

अब आपको लग रहा होगा कि ठंड में सनस्क्रीन ! तो मैं आपको बता दूं कि बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि केवल गर्मी के मौसम में ही सनस्क्रीन लगाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है अगर हम बात माने स्किन केयर एक्सपर्ट की तो वह सलाह देते हैं कि पूरे साल सनस्क्रीन लगाना चाहिए क्योंकि यह हमें फ्री रेडिकल्स से बचाता है जिससे एजिग का प्रभाव बहुत दिन में पढ़ने लग जाता है

Beauty Tips for Men In Hindi

स्मोकिंग ना करें

दोस्तों आपको पता होगा कि आजकल की स्टाइल भरी जिंदगी में लोग अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए या अपने दोस्त की सलाह मानकर स्मोकिंग शुरू कर देते हैं स्मोकिंग बहुत ही बुरी चीज है स्मोकिंग कैंसर का कारण तो बनती है उसके साथ ही हमारे स्किन के लिए बहुत ज्यादा खराब मानी जाती है इससे हमारी स्किन की इलास्टिसिटी भी धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो जाती है और जिसकी वजह से चेहरे पर झुरिया दिखाई देने लगती है।

skin care tips for men

पानी का सेवन करें

आपने अगर नोटिस किया हो तो आपको पता चल गया होगा कि पानी के कितने सारे फायदे होते हैं इसके ऊपर हम बहुत चर्चा कर चुके हैं तो अगर हम पानी के निष्कर्ष की बात करें तो पानी पूरे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा अहम भूमिका निभाता है पानी आपकी त्वचा को अंदर से साफ करता है पर्याप्त पानी पीने से आप एक प्राकृतिक चमक प्राप्त करने में सफल हो सकते हो

water benefits for men skin



Beauty Tips for Men Bonus Points

1) सबसे पहले आपको यह पहचानना है कि आप का  क्या स्किन किस टाइप का है

2) उसके बाद beauty tips for men में से आपको कुछ टिप्स फॉलो करने हैं

3) जैसे सनस्क्रीन का प्रयोग और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है

4- अगर किसी प्रकार की बुरी आदत या लत है तो उसे छोड़ देना है जैसे स्मोकिंग ।

5- आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमारे साथ यह बात शेयर कर सकते हैं

Direct कुछ पूछना है तोClick Here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें