5 Skin Care Tips In Hindi ( त्वचा के ख्याल रखने के 5 टिप्स )

उम्र बढ़ने के साथ-साथ या और भी बहुत सारे कारण होते हैं जिससे हमारे त्वचा की रंगत खोने लगती है त्वचा संबंधी समस्याएं बहुत ही आम बात है और यह सब के साथ होती है लेकिन खुशी की बात यह है कि आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपनी त्वचा की रंगत बरकरार रख सकते हैं



नींबू का रस का प्रयोग 

यह पूरा सुरक्षित होता है साथ ही इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है नींबू का रस आपके चेहरे के काले हुए क्षेत्रों के लिए जादू की औषधि की तरह काम करती है नींबू के रस में पाए जाने वाले  एंटीऑक्सीडेंट बहुत ही उपयोगी होता है
बस आपको करना यह है कि आधे नींबू के रस निचोड़े और उसको अपनी त्वचा पर लगा ले और सूखने के बाद उसे पानी से धो लें इससे आपकी त्वचा बिल्कुल चमक जाएगी इस बात का ध्यान रखें कि नींबू लगाकर धूप में जाना आपको काला कर सकती है।




दही का प्रयोग 

अगर आपके चेहरे पर Dark Sports है और वह जाने का नाम ही नहीं ले रहे तो उस समय आपको दही का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए और आप दही को दलिया और नींबू के साथ भी फेस पैक बनाकर प्रयोग कर सकते हैं



शहद का प्रयोग 

इस चीज में शहद बहुत महत्वपूर्ण पदार्थ के रूप में सामने आता है शहद आपकी त्वचा की चमक बनाए रखने में बहुत ज्यादा उपयोगी है नींबू और जैतून के तेल के साथ इसका इस्तेमाल त्वचा की रंगत को निखारने के लिए किया जाता है साथ ही आप शहद, मिल्क पाउडर और पिसे हुए बादाम का पेस्ट चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स दूर हो जाती है और चेहरे पर चमक आ जाती है



एलोवेरा का प्रयोग

आपको एलोवेरा के बारे में तो पता ही होगा एलोवेरा त्वचा और बालों को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है यह नेचुरल है और बिलकुल सेफ है यह नेचुरल तरीके से त्वचा को काले धब्बों से मुक्त कर देता है चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए और फिर थोड़ी देर में गर्म पानी से धो लेना चाहिए आपकी त्वचा बिल्कुल चमक उठेगी एलोवेरा जेल का उपयोग आप घर पर बनाए जाने वाले फेस पैक से भी कर सकते हो और चेहरे पर चमक लाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है



कच्चे आलू का प्रयोग

कच्चे आलू के प्रयोग से स्किन के डार्क स्पोर्ट्स बिल्कुल खत्म होने की संभावना पर पहुंच जाते हैं और पिगमेंटेशन की परेशानी दूर हो जाती है यही नहीं अगर आपकी स्किन से ग्लो चला गया है तो भी आलू का फेस मास्क काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं और दूसरे दिन कच्चा दूध लगा है इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं


5 Skin Care Tips Bonus Points

1) त्वचा की सफाई के लिए कभी-कभी कच्चे प्याज खाने चाहिए इससे चेहरे के दाग धब्बे कम होने लगते हैं

2) चेहरे पर मास्क लगाने से चेहरे की त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं हट जाता है इससे चेहरा सुंदर होता है वह स्किन टाइट होती है जिसकी वजह से झुरियां भी कम हो जाती है

3) इन सभी में से नींबू के रस का प्रयोग और दही फेस पैक और एलोवेरा का प्रयोग यह बहुत ज्यादा कारगर साबित होते हैं

4) 5 skin care tips में आपको बहुत सारी बातें बताई गई है आप इनमें से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं और हमें जरूर बताएं कि इनमें से आपको किस से ज्यादा फायदा हुआ है।

Topper kaisey baney - Click here

Direct बातचीत - Click here

टिप्पणियाँ

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें