Top 10 Fitness Tips in Hindi ( टॉप 10 फिटनेस टिप्स इन हिंदी )
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है कहावत पुरानी है लेकिन हर तरह से सच है अगर हम लोग अपने डेली रूटीन की चीजों में और भी कई चीजों को ऐड करें और उनका पालन करें तो हम खुद को औरों से ज्यादा फिट रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं अपने शरीर को फिट रखने के तरीके
1) 80 का FORMULA रखेगा आपको FIT
पेट की चौड़ाई, दिल की धड़कन, बेड कोलस्ट्रोल, खाली पेट शुगर, नीचे का बीपी 80 से कम रखें अगर आप लोग रोजाना 80 बार ताली बजाते हैं और कम से कम 80 बार हंसते हैं तो इससे भी आपका शरीर एकदम फिट रहेगा दिन में 80ml से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक ना पिए। 2 हफ्तों में 80 ग्राम से ज्यादा नमक ना खाएं 1 हफ्ते में 80 मिनट ब्रिस्क वॉक, 80 मिनट एरोबिक्स, 80 मिनट स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें इससे भी आपका शरीर एकदम फिट रहेगा
2) सांस लेना का फायदा
सूरज निकलने से पहले उठे और उठ कर DAILY आधा घंटा MEDITATION करें और साथ ही आसन, ध्यान,गहरी सांस लेना इन सब चीजों को आजमाएं सुबह उठकर रोजाना 10-15 मिनट गहरी सांस लेने से LUNGS की क्षमता 70% तक बढ़ जाती है जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है यह आपको सुबह शाम 10-10 मिनट करना है इससे आपके शरीर में oxygen की मात्रा बढ़ती है और साथ ही आपका B.P. कंट्रोल में रहता है
3) HEALTHY खाना आपकी सेहत का खजाना
दिन में 3 बार खाए लेकिन थोड़ा थोड़ा। अपने दिल और लीवर को फिट रखने के लिए ऐसी चीज का प्रयोग करें जिनमें फाइबर बड़ी मात्रा में हो उदाहरण- गेहूं, ज्वार, बाजरा, आदि। ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाएं उदाहरण कच्ची गाजर, मूली, प्याज, आदि हरी सब्जियों को खाने से आपका कोलस्ट्रोल लेवल मेंटेन रहता है रोजाना एक-दो अखरोट और 8 -10 बादाम दिखाएं जो आपके दिमाग के लेवल के लिए फायदेमंद है Fitness tips के लिए भोजन पर ध्यान देना जरुरी ही
4) वजन कम सेहत में दम
2 किलो से ज्यादा वजन कम करने का टारगेट ना रखें क्योंकि बहुत तेजी से वजन घटाएंगे तो फिर से वजन बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं इसलिए 500 कैलोरी रोजाना कम लेने का टारगेट रखें लेकिन कम खाकर ऐसा ना करें इसके लिए अपने भोजन में से 250 कैलोरी अपने भोजन से घटाएं और 250 गैलरी एक्सरसाइज करके घटाएं
Top 10 Fitness Tips in Hindi Bonus Points
1] रोजाना 80 तालियां बजाए और कम से कम 80 बार हंसी 80 ग्राम से ज्यादा नमक ना खाए एक हफ्ते में दिन में 80 बार से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक ना पिए
2] हफ्ते में 5 दिन 30-45 मिनट एरोबिक्स, स्विमिंग, साइकिलिंग, जोगिंग जरूर करें यह आपको फिट रखने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगा
3] अपने आप को फिट रखने के लिए सुबह उठकर लगभग आधा घंटा आसन ध्यान गहरी सांस लेना और मेडिटेशन करें
4] अपने आप को फिट रखने के लिए हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें और ऐसी चीजों का भी प्रयोग करें जिनमें फाइबर हो उदाहरण गेहूं, ज्वार, बाजरा।
टिप्पणियाँ